सीकर, जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार दुकानों को सीज किया है। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं मानने पर दुकानों को सीज किया गया है। इस दौरान काफी जगहों से सामान भी जब्त किया गया है।