जशपुर: कुनकुरी के चराईडाँड़ में पिकअप और बाइक की भिड़त, हादसे में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल, टमाटर लदी पिकअप खेत में पलटी
जशपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर कुनकुरी–जशपुर मार्ग के बीच चराईडांड में सोमवार की दोपहर 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा चराईडांड के मेन रोड के नीचे बने ठोकर के पास हुआ ।