तिजारा: भिवाड़ी के अवैध कबाड़ गोदाम में आग, मालिक फरार, फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में आग पर पाया काबू
Tijara, Alwar | Oct 20, 2025 भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 4 बजे सूरज सिनेमा के पास एक अवैध कबाड़ गोदाम में आग लग गई।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है,आग लगने के बाद कबाड़ गोदाम का मालिक फरार है।सूचना के बाद रिको फायर स्टेशन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,जिससे आसपास की कंपनियों को बड़े नुकसान सेबचा लिया