तिजारा: भिवाड़ी बाईपास की आशियाना आंगन सोसायटी में चोरी का प्रयास नाकाम, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Sep 17, 2025 भिवाड़ी में अलवर बाईपास पर स्थित आशियाना आंगन सोसायटी में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे दो बदमाशों द्वारा एक फ्लैट में चोरी का प्रयास असफल हो गया।निवासियों की सजकता और सिक्योरिटी गार्ड के तत्परता से दोनों बदमाशों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना का एक अन्य टावर की महिला ने बदमाश को फ्लैट की बालकनी में खिड़की तोड़ते देखा महिला ने तुरंत उसका वीडियो बनाया