संभल: हयात नगर बहजोई रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शॉर्ट सर्किट से बाइक धू-धू कर जलती रही
आज गुरुवार के दिन करीब सुबह 9:00 बजे वीडियो आया सामने संभल में पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बाद बाइक में शॉर्ट सर्किट हुआ और भीषण आग लग गई। धूँ-धूँ कर उठती लपटों से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों सहित राहगीर में हड़कंप मच गया, बाइक में विस्फोट होने की आशंका को देखते हुए लोग दूर जाकर खड़े हो गए।उक्त घटनाक्रम के संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित पेट्र