चकरनगर: ग्राम नगला महानन्द में गली साफ कर रहे मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, लहूलुहान होकर मुकदमा दर्ज
चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला महानन्द में एक नामजद ने मां - बेटे के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया।पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की धरपकड़ शुरू कर दी है।शनिवार शाम करीब 4 बजे थानेदार ने बताया कि बच्चे के सर में चोट है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।