कालपी: कालपी कोतवाली परिसर में आगामी रामनवमी पर्व को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने देवी पंडालों के आयोजकों के साथ की बैठक
Kalpi, Jalaun | Sep 14, 2025 आगामी रामनवमी के पर्व को कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी गई हैं, रविवार शाम करीब 5 बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की अध्यक्षता में देवी पंडाल आयोजकों की बैठक सम्पन्न हुई, वही जिन स्थानों में देवी पंडालों की स्थापना, सजावट व रोशनी आदि होती है, वहां लोहे के एंगल न लगाकर लकड़ी की बास-बल्ली लगाने की अपील की गई है।