केतार: केतार प्रखंड के एसएससी गोदाम से अनाज गबन मामले में फरार प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक गिरफ्तार
Ketar, Garhwa | Oct 24, 2025 केतार प्रखंड के एसएफसी गोदाम से 9003 क्विंटल अनाज गबन मामले में फरार चल रहे जनसेवक सह प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार को केतार पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने राजीव कुमार को अपने ससुराल वाड्रफ नगर, बलरामपुर छत्तीसगढ़ से पकड़कर केतार थाना लाया, जहां पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।