कानून को ठेंगा: रीवा में नाबालिग को 'तालिबानी' सजा, उल्टा लटकाकर लाठी-डंडों से पीटा वीडियो वायरल रीवा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीभत्स मामला सामने आया है। जहाँ आज 7 जनबरी की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमे चोरी के शक में एक नाबालिग लड़के के साथ न केवल दरिंदगी की गई, बल्कि उसे 'तालिबानी' तर्ज पर खंभे से उल्टा लटकाकर घ