उचेहरा: उंचेहरा अस्पताल में चौपट हुई साफ-सफाई व्यवस्था, भर्ती मरीजों का गंध से बुरा हाल
4 माह से उंचेहरा क्षेत्र के गरीब सरकारी अस्पताल उंचेहरा में दवाईया उपलब्ध नही होने से बाहर से दवाइयां क्रय करने को मजबूर है।डॉक्टरों के द्वारा हजारो रु की दवाइयां पर्चो में लिख बाहर से मंगाई जा रही है।जिस वजह से रोज खाने कमाने वाले निर्धन परिवार परेशान हो रहे है।साथ ही ठेककदारी प्रथा की वजह से सफाई व्यवस्था हुई चौपट,भर्ती मरीजो का गंध से हो रहा बुरा हाल।