थरथरी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते बिजली विभाग के जेई संकेत कुमार ने पकड़ा। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जेई ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे बताया कि बांसडीह गांव में वीरेश यादव पर 17568 रुपया, केनुआपर गांव उमेश प्रसाद पर 5222 रुपया, सुभाष विन्द पर 11672 रुपया,