आगर: नगरपालिका ने अस्थाई अतिक्रमण पर की कार्रवाई, पुराने तहसील कार्यालय के पास से गुमटियां हटाईं
आगर नगरपालिका ने सोमवार दोपहर एक बजे से शहर ने अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाई की। नगरपालिका के अमले ने पुराना तहसील कार्यालय के पास लगी अवैध गुमटियों को जब्त किया और चालानी कार्रवाई भी की। स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण की रोकथाम के लिए यह कार्यवाई की गई है।