घुमारवीं: बकरोआ की इशिका शर्मा बनीं CISF में सब-इंस्पेक्टर
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के बकरोआ गांव की 22 वर्षीय इशिका शर्मा ने CISF में सब-इंस्पेक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित 17वें रोजगार मेले में उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इशिका की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी की लहर है।