कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार की सुबह 11 बजे समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 01 जनवरी से लागू आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने, ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन तथा एसआईआर के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।