राजापाकर: राजापाकर थाना क्षेत्र के पचई मुबारक गांव में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतिका काजल कुमारी के पिता परमानंद सिंह ने रविवार को सुबह 8 बजे बताया कि आज ही सुबह फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि मेरी बेटी काजल कुमारी की मौत हो गई है। जब मैं उसके ससुराल पहुंचा तो देखा काजल का शव बिस्तर पर पड़ा है और परिवार वाले फरार हैं। उन्होंने कहा कि काजल के ससुराल वालों ने काजल की हत्या की है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिय।