रामगंजमण्डी: जुल्मी और लखारिया के शिविर में शिक्षा मंत्री ने 14 पट्टे बांटे
रामगंजमंडी के जुल्मी और लखारिया में आयोजित राजस्व एवं जनसेवा शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लोगों को बड़ी राहत दी। दोनों ग्राम पंचायतों में कुल 14 आवासीय पट्टे पात्र लोगों को वितरित किए गए। शनिवार दोपहर 2 बजे कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक पट्टों के लिए 9 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 7 को स्वीकृति दी गई।