मुज़फ्फरनगर: खनन पर सख्ती के बीच 3 युवकों की अवैध उगाही, मजदूर ने खोला राज, कहा- मजदूर से मांगे ₹5000, ट्रॉली ज़ब्त कराई
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के बीच थाना छपार क्षेत्र से वसूली का मामला सामने आया है। शेरपुर निवासी मजदूर कासिम ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की कि तीन युवकों ने खुद को जिम्मेदार बताकर वीडियो बनाया, गाली-गलौज की और ₹5000 मांगे। पैसे न देने पर उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस से जप्त करवा दी। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।