मुज़फ्फरनगर: ‘मंदिर खरीदने’ के बहाने ठगी की पटकथा, शिक्षित महिला से उड़ाए ₹13 लाख, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि खतौली की एक शिक्षित महिला ऑनलाइन मंदिर खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार बन गई। शॉपिंग, कस्टमर केयर और “आरबीआई समाधान” ऐप के बहाने ठगों ने उससे करीब 13 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर थाना की जांच में खुर्जा निवासी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, बाकी की तलाश जारी है।