तारानगर: तारानगर थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ₹28,000 की नगदी व ताश के पत्ते बरामद
तारानगर पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ढाणी में छापा मारकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए नगदी सहित 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।सतवीर मीणा SHO ने बताया कार्यवाही सडक़ आम ढाणी मोतीसिंह से टमकोर के पास की गई, जहां नरेश कुमार, महेश, रामकरण, राकेश, पुर्णमल, कमलेश और रामावतार ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपी टमकोर निवासी हैं।