बरडीहा: कांडी के मड़रा गांव में एक ही रात चार घरों में चोरी
Bardiha, Garhwa | Sep 23, 2025 कांडी थाना क्षेत्र के मड़रा गांव में रविवार की देर रात चार घरों में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। चोरी की घटना मंदीप बैठा, प्रयाग विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, सेवानिवृत्ति सिपाही लक्ष्मण बैठा के घर में घटित हुई है। घटना के बाद थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।