हंटरगंज: हंटरगंज के डुमरिया गांव में डायरिया फैला, तीन बच्चों समेत पांच लोग चपेट में, सभी गया रेफर
*हंटरगंज के डुमरिया गांव में फैला डायरिया,तीन बच्चें समेत पांच आए चपेट में,पांचों गया रेफर* हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के उरैली पंचायत के डुमरिया गांव में दो दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है। जिसकी चपेट में आए पांच नए मरीजों को सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गया