निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में नए आपराधिक कानून पर सीधा प्रसारण, अधिकारियों ने अमित शाह का संबोधन देखा
निंबाहेड़ा मे आज कोतवाली और सदर थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान मे पंचायत समिति सभागार मे नव विधान–न्याय की नई पहचान विषय पर सीधा लाइव प्रसारण आयोजित हुआ। जयपुर मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति मे हुए कार्यक्रम का प्रसारण अधिकारियों और आमंत्रित सदस्यो ने देखा। इस अवसर पर डिप्टी बद्रीलाल राव, थानाधिकारी संजय शर्मा, थानाधिकारी रामसुमेर मौजूद रहै।