रायसेन: अवंतिका बस्ती में हिंदू सम्मेलन, भारत माता की आरती के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश, विधायक प्रभु राम चौधरी भी शामिल
रायसेन की अवंतिका बस्ती में आयोजित सकल हिंदू समाज का हिंदू सम्मेलन में सांची विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सहभागिता कर भारत माता की आरती की और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जमना सेन सहित अनेक धर्मावलंबी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।