स्पीति: उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने केलांग में कहा, बीते कुछ वर्षों में घेपन झील का जलस्तर 178 प्रतिशत बढ़ा
उपयुक्त लाहौल स्पीति एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किरण भड़ाना घेपन झील के बारे में जानकारी देते हुए कहां की बीते कुछ वर्षों में इस झील की मॉनिटरिंग की गई जिसके आधार पर यह सामने आया है कि इस झील का लगभग 178 प्रतिशत जल स्तर बढ़ गया है। लगातार पड़ता जस्ता लाहौल स्पीति के लिए घातक साबित हो सकता है।