मांडू: कुजू पुलिस की मदद से रेल पुलिस, धनबाद ने करमा में इश्तेहार चिपकाया
Mandu, Ramgarh | Nov 30, 2025 करमा के फरार वारंटी मुशर्रफ मियां के आवास पर रेल पुलिस, धनबाद ने कुजू पुलिस की मदद से करमा में इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान रेल थाना के सअनि धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि हरिजन टोला, हनुमान मंदिर के निकट करमा निवासी मुशर्रफ मियां (45 वर्ष) पिता बशारत मियां के खिलाफ धनबाद रेल थाना में कांड संख्या 92/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मुशर्रफ फरार चल रहा