चित्तौड़गढ़: प्रमोद सिसोदिया को चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जिला कांग्रेस कमेटी को आखिरकार नया नेतृत्व मिल गया है। पार्टी ने प्रमोद सिंह सिसोदिया को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। देर रात सिसोदिया के समर्थक जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी।