बदायूं: कादरचौक कस्बे में उधारी रुपये देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
Budaun, Budaun | Oct 8, 2025 बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक कस्बे के रहने वाले 45 वर्षीय प्रदीप उर्फ रिंकू की आढ़त थी और वह लकड़ी का भी कार्य किया करते थे। प्रदीप उर्फ रिंकू मौसमपुर गांव किताब सिंह उर्फ भूरे से अपने रुपए मांगने गये। उन्होंने रूपये देने से मना कर दिया। तभी प्रदीप उर्फ रिंकू ने अपनी आढ़त पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।