चुनार: विकास खंड नरायनपुर क्षेत्र के प्राथमिक खैरूद्दीन फुलवरिया में 60 बच्चों को बाग प्रदान किया गया
गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट ने बच्चो को किया बैग वितरित। विकास खंड नरायनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खैरुद्दीनपुर, फुलवरिया में पिछड़ा दलित महासंघ के जिला अध्यक्ष समाजसेवी लोहा यादव के नेतृत्व में गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाले करीब साठ बच्चों को स्कूली बैग वितरण किया। बैग पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।