हथुआ: हथुआ के यादोपुर गांव के पास बुलेट की टक्कर से राहगीर की मौत, बुलेट जब्त
हथुआ थाना क्षेत्र के यादोपुर गाँव के समीप सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को बुलेट सवार ने धक्का मार दिया जिससे व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए घायल को अस्पताल लेकर चले पर रास्ते मे ही मौत हो गई। मृतक का नाम असलम नट बताया जाता है. जो मीरगंज थाना क्षेत्र के ओटनीपट्टी गांव बताया जा रहा है।