बैराड़: बैराड़ क्षेत्र के ककरई में राशन घोटाला उजागर, प्रशासन ने दुकान सील कर सेल्समैन को हटाया
बैराड़ तहसील के ग्राम ककरई में सरकारी तालाब पर कब्जा और राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत करने वाले आदिवासियों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। शिकायत के अगले ही दिन आरोपियों ने आदिवासी ग्रामीणों से मारपीट कर दी।बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह बैश ने शुक्रवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि राशन की दुकान पर गड़बड़ियां मिली जिसके चलते उसे शील्ड कर दिया।