पिंडवाड़ा: वासा के कंबोई गांव में रतनजोत का बीज खाने से दो मासूम बच्चों की बिगड़ी तबीयत, परिजन प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगं ले गए
वासा कंबोई गांव में रतनजोत का बीज खाने से दो मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई कंबोई निवासी समीरा राम पुत्र दिनेश कुमार व वह उसकी छोटी बहन बसु कुमारी पुत्री दिनेश कुमार की तबीयत बिगड़ गई परिजन दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक डॉक्टर सचिन वेसवाल फीमेल नर्स दोनों का प्राथमिक उपचार का दोनों को अध