रैपुरा: जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत मलघन से मिला एक बड़ा सबक!
Raipura, Panna | Nov 30, 2025 बरसों से जाम नालियों से परेशान मलघन गांव ने आज वो काम कर दिखाया जो सरपंच–सचिव और पंचायत ने वर्षों में नहीं किया।आज 30 नवंबर 2025 को युवा समाजसेवी कपिल मिश्रा, कमलेश साहू, जगदीश साहू, शुभम दुबे और सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी जेब से पैसे लगाकर पाइप खरीदे, मजदूरी की और गांव की मुख्य नालियों में सैकड़ों फीट पाइप डालकर स्थायी जल निकासी व्यवस्था खड़ी कर दी।