कतरीसराय: कतरीसराय बच्ची को सास के पास छोड़ विवाहिता प्रेमी संग फरार, वहीं थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।
पांची गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला अपनी छह माह की दूधमुंही बच्ची को सास की गोद में थमा कर बैंक से पैसा निकालने के बहाने कतरीसराय बाजार आई और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।