बदनावर: सोयाबीन बेचने आए किसान के पिकअप वाहन की डिक्की से ₹1 लाख 24 हजार की चोरी
Badnawar, Dhar | Oct 6, 2025 बदनावर -सोमवार को दोपहर तुलसीराम पिता शंकर लाल मारू ग्राम बरखेड़ा बदनावर मंडी में सोयाबीन बेचकर खाद ले रहा था।इस दौरान पिकअप वाहन की डिक्की में रखे 1 लाख 24 हजार रुपए अज्ञात बदमाश चुराकर फरार हो गया किसान ने दोपहर में बदनावर थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाई।