सैलाना: सैलाना में त्यौहारी हॉट बाजार होने से पुलिस प्रशासन अलर्ट, बाजारों में लोगों ने की जमकर खरीदारी
Sailana, Ratlam | Oct 19, 2025 रतलाम जिले के सैलाना नगर में दीपावली पर्व को देखते हुए धनतेरस के अगले दिन रूप चौदस पर सैलान नगर में आज रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग त्यौहारी हाट बाजार होने से आस- पास सहित दुर दराज से आए ग्रामीणों की काफी भीड़ दुकानों पर देखने को मिली।उधर यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन दिन भर अलर्ट मोड़ पर दिखाई दी। भारी भीड़ को देख।