डिफेंस क्लस्टर को लेकर जिले में फिर से पहल शुरू हुई है, लेकिन इस बार ये पहल लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान जबलपुर से सांसद आशीष दुबे ने उठाई हैं और जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर स्थापित करने का आग्रह किया, उन्होंने बेधड़क अंदाज में बताया कि जबलपुर क्लस्टर के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैजबलपुर के तीन रक्षा संस्थानों,पॉंच विश्वविद्यालयों व समृद्ध इतिहा