पटेल नगर: राजौरी गार्डन: दो कुख्यात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार
थाना राजौरी गार्डन की पुलिस टीम ने 2 सक्रिय और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुज, 26 वर्ष और मंगल उर्फ संजू, 35 वर्ष के रूप में हुई है, यह सभी शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसीपी राजौरी गार्डन निरज टोकस की देख रेख में इंस्पेक्टर रविंदर जोशी...