करकेली: कफ सिरप मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो मेडिकल स्टोर और एक पैथोलॉजी को भेजा नोटिस
Karkeli, Umaria | Oct 15, 2025 (CMHO)डॉ.वी.एस.चंदेल ने विकासखंड मुख्यालय करकेली के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर संचालको और एक पैथोलॉजी को नोटिस जारी किए गए हैं।CMHO डॉ.वी.एस.चंदेल ने वंशिका मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और रजिस्ट्रेशन तथा एक्सपाइरी दवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कफ सिरप बिक्री को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।