ग्राम गिरवान्या में दिनांक 14/12/2025 को रात्रि को दो कार वाहन में आपस में टक्कर होने के बाद एक कार में आग लग जाने व एक व्यक्ति के घायल होने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस थाना कुक्षी से गुरुवार को शाम 5 बजे दर्ज प्रकरण को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बलोने कार क्रमांक MP 09 ZT 8253 का चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।