गोइलकेरा: गोइलकेरा के डेरोवां में ट्रैक्टर संचालकों ने बालू लदे हाइवा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जांच के बाद छोड़ा
पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा के में डेरोवां ट्रैक्टर संचालकों ने गोइलकेरा–मनोहरपुर मार्ग के डेरोवां चौक के पास बालू लदे दर्जनों हाईवा और डंपरों को रोक दिया। इसके बाद बुधवार सुबह दस बजे सभी वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने जांच के दौरान चालान मिलने पर सभी वाहनों को छोड़ दिया।