विदिशा नगर: सतपाड़ा समिति में टोकन होने पर भी किसी और ने उठा ली खाद, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत
सतपाड़ा समिति के गोलना निवासी त्रिपाल सिंह मंगलवार दोपहर 2:00 बजे विदिशा पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सतपाड़ा सोसाइटी में दस बोरी खाद उनके नाम के जारी टोकन पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।त्रिपाल सिंह ने जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।