अरनोद: जिला कलेक्टर ने दी जानकारी, पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जिले के अरनोद उपखंड की तहसील दलोट के मालपिपरोड़ी (भचुण्डला) निवासी सुनील मीणा की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन नर्बदा बाई मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की प्रशासनिक स्वीकृती जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार जारी की है।