मझौलिया: मझौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरिसवा और पारस पकड़ी के बीच 12 किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मझौलिया थाना पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कल 25 नवंबर की रात करीब 8 बजे गुप्त सूचना के आधार पर सरिसवा और पारस पकड़ी के बीच मुख्य सड़क पर रोको-टोको अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।