जौरा: जौरा शहर में मई वाले कुएं के पास एसडीएम और एसडीओपी की निगरानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
Joura, Morena | Nov 20, 2025 जौरा शहर में मई वाले कुएं के पास जौरा एसडीएम एवं एसडीओपी की निगरानी में शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा शहर में कुछ लोगों के द्वारा दुकानों के सामने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था इसको हटाने के लिए चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।