रोहट: अतिक्रमण दिखाने गए बहन-भाई पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
Rohat, Pali | Oct 31, 2025 रोहट थाना क्षेत्र के सोनाईलाखा गांव में गत 29 अक्टूबर को जमीन विवाद के बीच अतिक्रमण का मौका दिखाने गए भाई वह बहन को उसे समय भारी पड़ गया जब उन दोनों भाई-बहन पर एक परिवार के लोगों ने एक राय होकर जानलेवा हमला बोल दिया हमले में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को रोहट अस्पताल पहुंचाया वहा उपचार के बाद जोधपुर पर किया गया