नाबालिग ने व्यापारी पिता पर लगाए यौन शोषण के आरोप:मां बोली- पति बेटी को रेस्टोरेंट ले गया, अश्लील हरकतें कीं और बैड टच किया ग्वालियर में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपने ही सगे पिता पर यौन शोषण के प्रयास के आरोप लगाए हैं। पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाना में नाबालिग की ओर से उसकी मां ने शिकायत की है। शिकायत में मां बोली है कि उसका पति व्यापारी है।