महाराजगंज: धनेवा धनेई स्थित पुलिस लाइन में SP ने किया शस्त्र पूजन, प्रशिक्षुओं को दिए अनुशासन के मंत्र
बुधवार दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने धनेवा धनेई स्थित रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के साथ विधि-विधानपूर्वक शस्त्र पूजनकिया। पूजन के बाद एसपी ने सभी जवानों को शस्त्रों के सही रखरखाव, अनुशासन और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शस्त्र केवल सुरक्षा का उपकरण नहीं, बल्कि विश्वास और क