अजमेर: हाथिखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते एक परिवार पर बदमाशों ने डंडों से किया हमला, एक दर्जन से ज्यादा घायल, सिर फटे
गुरुवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथिखेड़ा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को एक परिवार पर 10 से 12 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से किए गए इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन-फानन में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराय गया।