बलिया: जनाड़ी गांव में दो गड्ढों के बीच बना रास्ता पानी में डूबा, दलित बस्ती के लोग परेशान
Ballia, Ballia | Nov 2, 2025 विकास खंड दुबहड़ अंतर्गत ग्राम सभा जनाडीं में दो गढ़ों के बीच बना कच्चा रास्ता पूरी तरह पानी में डूब गया है, जिससे बड़ी आबादी, खासकर दलित बस्ती के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि यह रास्ता आज तक पक्का नहीं बना, लोग आते है वोट लेकर चले हे। कभी इस समस्या पर ध्यान नही दिया। पानी भरने से हालात और खराब है।