चौमूं: खेजरोली कस्बे में दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
Chomu, Jaipur | Sep 27, 2025 27 सितंबर दिन शनिवार दोपहर 2:30 बजे कृषि भूमि पर बिना अनुमति काटी जा रही कॉलोनी पर हुई कार्रवाई। सिंगोद रोड पर सालासर धाम इंडस्ट्रियल एरिया नागला रोड पर वैष्णो विहार नाम से काटी जा रही थी कॉलोनी ।दोनों अवैध कॉलोनीयों पर नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर खजारोली संजीव शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई कार्रवाई के बाद भूमाफिया में मचा हड़कंप।